Chhattisagrh-भाटापारा मे बोले नरेंद्र मोदी-भारत आज पाकिस्तान मे घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है,यह आपके वोट की ताकत है

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
Union Cabinet, Centralised Gst Appellate Authority, Delhi Metro Corridor, Gst Appellate Authority, Gst, Goods And Services Tax,,Pm Narendra Modi, Pm Modi, Evm, Loksabha Election 2019,भाटापारा-
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं.छत्तीसगढ़ मे कोरबा में रैली करने के बाद पीएम मोदी ने भाटापारा मे सभा को संबोधित किया।नरेंद्र मोदी ने कह किछत्तीसगढ़ की धरती ने भाजपा को हमेशा भरपूर प्यार दिया है। 2014 में आपके समर्थन से ही मैं दिल्ली पहुंचा और बड़े – बड़े फैसले ले पाया, बड़े-बड़ों से टकरा पाया।पांच साल तक डटकर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होने कहा कि 2019 के इस चुनाव में मैं फिर आशीर्वाद लेने आया हूं। ये चुनाव केवल दल चुनने, सांसद चुनने और सरकार चुनने तक सीमित नहीं है। ये नए भारत की भूमिका तय करने वाला है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता ह,आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है,आज भारत अंतरिक्ष में भी मिसाइल दाग सकता है।ये सब मोदी ने नहीं किया, ये सब आपके एक वोट की ताकत है।मोदी ने कहा कि देश भर में भाजपा के पक्ष में जो लहर है, उससे कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों की नींद उड़ गयी है। बौखलाहट में ये मुझे कैसी कैसी गालियां दे रहे हैं, किस तरह अपमानित कर रहे हैं ।ये सब बातें हिंदुस्तान का मतदात देख रहा है।

उन्होने कहा कि नामदारों की ये मानसिकता है सल्तनत वाली मानसिकता है। जो हर पीड़ित, वंचित समाज को हीन नजर से देखते हैं और उसे अपना गुलाम समझते हैं । जो कांग्रेस देश के ईमानदार टैक्स देने वालों को स्वार्थी बताती है, उसके ही नामदारों पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने का केस चल रहा है।कॉंग्रेस पर तंज़ कसते हुए मोदी ने कहा कि नामदारों को अखबार निकालने के लिए जो जमीन दी गई उसमें भी ये घोटाला करके आज मौज कर रहे हैं।जमानती नामदारों का खेल इतना ही नहीं हैं, ये देश की रक्षा-सुरक्षा में भी दलाली खाते हैं। उन्होने कहा कि नामदारों के कारनामों की लिस्ट बहुत लंबी है।हाल ही में एक और कांड कर डाला है ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’।आप जानते होंगे वहां कांग्रेस का एक बहुत बड़ा नेता रहता है।तुगलक रोड के घर से चुनाव में खर्च के लिए सैंकड़ों करोड़ इधर से उधर किए गए।उन्होने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने गरीबों के बच्चों को खाना देने के लिए, गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए जो केंद्र सरकार ने पैसे भेजे थे, इन्होंने इसमें भी पंजा मार लिया।

सभा मे मोदी ने कहा कि चुनाव के अपने खर्च जुटाने के लिए, कालाधन बनाने के लिए कांग्रेस ने बहुत जुल्म किया है। लेकिन मैं भी चौकीदार हूं, मैं देश को ये भरोसा दिलाता हूं कि गरीब बच्चों के, गर्भवती महिलाओं के गुनाहगारों को सजा दिला के रहूंगा।
केंद्र सरकार ने तय किया कि धान की फसल की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य किसानों को मिले, लेकिन यहां की सरकार ने खरीदने के इंतजाम ही नहीं किए।23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो ओडिशा के किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधी मदद की व्यवस्था हम करने वाले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close