हमार छ्त्तीसगढ़
Chhattisgarh:चुनाव की घोषणा पर अमित जोगी बोले-11 दिसंबर को अजीत जोगी बनेंगे मुख्यमंत्री


प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और नक्सलवाद की समस्या को देखते हुए बस्तर, सरगुजा और शेष छत्तीसगढ़ में पृथक चरणों में चुनाव की मांग पार्टी द्वारा की गयी थी।
चुनाव आयोग ने 2 चरणों में चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। 5 राज्यों में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसका स्वागत करती है। पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का हर कार्यकर्ता इस चुनावी रण में उतरने को उत्साहित है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से हम भाजपा सरकार को अतिशीघ्र राज्य से उखाड़ फेंकेंगे और 11 दिसंबर 2018 को अजीत जोगी जी हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे। अमित जोगी ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आगाज़ छत्तीसगढ़ के चुनावों से होगा।