Chhattisgarhः 9 मंत्रियों ने ली शपथ , रविन्द्र चौबे,अकबर,जय सिंह भी बने मंत्री

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ की नई सरकार में 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया है। राजधानी के पुलिस ग्राउन्ड में राज्यपाल आनंदी बेन ने उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेश कैबिनैट में शपथ लेने वाले मंत्रियों मे रविन्द्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया, कवासी लखमा, गुरू रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, जय सिंह अग्रवाल और उमेश पटेल के नाम शामिल हैं। दो मंत्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं। इस तरह प्रदेश मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 11 हो गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश के विधायक , जनप्रतिनिधि और सरकारी अफसर मौजूद थे। इस बार प्रदेश मंत्रिमंडल में बेमेतरा जिले के साजा से निर्वाचित रविन्द्र चौबे , कवर्धा से चुने गए मोहम्मद अकबर, , रायपुर जिले के आरंग सीट से जीतकर आए शिव डहरिया, बालोद जिले के डौंडी लोहारा से निर्वाचित अनीला भेड़िया, बस्तर के  कोटा सीट से जीतकर आए कवासी लखमा  ,दुर्ग जिले के अहिरवारा से विधायक चुनकर आए गुरू रुद्र कुमार, सरगुजा के प्रतापपुर से निर्वाचित प्रेम साय सिंह , कोरबा के एमएलए जय सिंह अग्रवाल और रायगढ़ जिले के खरसिया से चुनकर आए उमेश पटेल मंत्री बनाए गए हैं।

इस तरह मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की गई है।

close