Chhattisgarh:पुलिस महानिदेशक ने द्वितीय चरण के चुनाव को सफल बनाने दिए कई निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की मन्सा से पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय ने पुलिस,सीआरपीएफ व प्रशासन के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में श्री उपाध्याय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के साथ ही आमजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने आह्वान किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

झारखंड,उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय,विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान डी.एम. अवस्थी,आइबी के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप सिंह,सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल देवनाथ जिला मुख्यालय बलरामपुर पहुंचे। यहां अधिकारियों ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक ली।

पुलिस महानिदेशक ए. एन. उपाध्याय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने संपूर्ण चुनावी तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए चुनाव में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करने निर्देश दिए।

श्री उपाध्याय  ने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, चुनाव संबंधी किसी प्रकार की शिकायत, रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालयों को अवगत कराते हुए यथोचित वैधानिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिये। स्थाई वारंटियों की अधिक से अधिक तामिली करने,अवैध शराब व दूसरे मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।

चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आए फोर्स के रूकने के स्थान पर समस्त मूलभूत आवश्यकताएं सुनिश्चित करने,ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करने व मतदान अनिवार्य रूप से करने के संबंध में जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। श्री उपाध्याय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।

नक्लस प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त सर्चिंग किए जाने की समझाइश दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्वाचन को लेकर विधानसभा चुनाव पुलिस मार्गदर्शिका,विधानसभा चुनाव सीएपीएफ पुलिस मार्गदर्शिका तथा दूरभाष निर्देशिका का विमोचन किया गया।

बैठक में सीआरपीएफ 62 वीं व 81वीं बटालियन के कमांडेंट के अलावा कलेक्टर हीरालाल नायक, पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा,जिला पंचायत सीईओ शिवअनंत तायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला,एसडीओपी मनोज तिर्की,अविनाश सिंह ठाकुर,नंदलाल धृतलहरे,शेर बहादुर सिंह,रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर,थाना प्रभारी सामरी राजेश खलखो उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close