Chhattisgarh:भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला,TATA स्टील के लिए अधिग्रहण की गई जमीन किसानों को मिलेगी वापस

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मंगलवार को 11 मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद शाम करीब छह बजे भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में एक ही फैसला लिया गया।जिसमे टाटा प्लांट के लिए सरकार ने किसानों की जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया था उसे वापस किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में भूपेश मंत्रीमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे।कैबिनेट मीटिंग बैठक के बाद मंत्री रवींद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि बैठक में बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील प्लांट के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को किसानों को वापस की जाएगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने बताया कि किसानों की 1764.6 हेक्टेयर जमीन के एवज में सरकार ने 42.7 करोड़ का मुबावजा किसानों को दे दिया गया है और 27.86 करोड़ का मुआवजा देना बाकी है। वहीं, उन्होंने बताया कि टाटा कंपनी ने प्लांट लगाने के लिए पहले ही मना कर दिया है, जिसके चलते कैबिनेट ने किसानों की जमीन को वापस करने का फैसला लिया है।

बता दे कि भूपेश कैबिनैट में शपथ लेने वाले मंत्रियों मे रविन्द्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया, कवासी लखमा, गुरू रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, जय सिंह अग्रवाल और उमेश पटेल के नाम शामिल हैं। दो मंत्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close