Chhattisgarh:सुकमा मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,DRG के 11 जवान घायल,कई रायपुर रिफ़र

Shri Mi
2 Min Read

सुकमा।बस्तर(Bastar) के सुकमा(Sukma) जिले मे शनिवार दोपहर हुए नक्सली हमले 11जवान घायल हो गए हैं।वर्तमान मे आ रही सूचनाओ के अनुसार घायल जवानों को इलाज के लिए एअरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है।पुलिस सूत्रो के अनुसार कसालपाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की खबर मिली थी। इसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की टीम को शुक्रवार को दोरनापाल से रवाना किया गया था। यह टीम बुरकापाल पहुंची और यहां से कोबरा के जवानों की एक टुकड़ी इनके साथ नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए निकली।रेपोर्ट्स के अनुसार जवान नक्सलियों को सरप्राइज एनकाउंटर में फंसाना चाह रहे थे, लेकिन जवानों के जंगलों में घुसने की खबर पहले ही नक्सलियों तक पहुंच गई थी। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सलियों ने रणनीति के तहत जवानों को जंगलों के अंदर तक आने दिया। जवान कसालपाड़ के आगे तक गए और जब नक्सली हलचल नहीं दिखी तो वह वापस लौटने लगे।जैसे ही सुरक्षा बल कसालपाड़ से निकले, नक्सलियों के लगाए एंबुश में फंस गए। कसालपाड़ से कुछ दूर आगे कोराज डोंगरी के पास नक्सलियों ने पहाड़ के ऊपर से जवानों पर हमला बोल दिया,जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की।

TAGGED:
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close