Chhattisgarh:हडताली नर्सों को राहत,विभाग ने किया अवकाश स्वीकृत,18 दिन की सेवाएं भी नियमित,आदेश जारी

Chief Editor
1 Min Read

परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,रायपुर।छत्तीसगढ में पिछले मई जून के दौरान हडताल पर गयी नर्सोंं की सेचाओं को नियमित कर दिया गया है और साथ ही हडताल अवधि का अवकाश मंजूर किया गया है। इस संबंध में शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है।चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पिछले 18 मई से 02 जून तक विभाग में कार्यरत 1180 नर्सों ने हडताल की थी। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों के अनुसार उनके हडताल की अवधि को अवकाश अवधि मान्य करते हुए उनकी 18 दिन की सेवाओं को नियमित किया जाता है।इस अवकाश की अवधि को संबंधित कर्मचारी के अवकाश लेखे में समायोजित किया जाएगा।अवकाश अवधि में संबंधित कर्मचारियों का वही वेतन , भत्ते आदि देय होंगे,जो उन्हें पूर्व में प्राप्त हो रहे थे।

close