Chhattisgarh-अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने CM सचिवालय में किया पदभार ग्रहण

रायपुर।मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव(ACS) जिम्मेदारी मिलने के बाद आज सुब्रत साहू ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया. सोमवार को ही GAD ने फेरबदल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पंचायत भेजा गया. सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमी के चलते हाल ही में राज्य शासन ने वक्त के पहले ही सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव से प्रमोट करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया था.गौरतलब है कि सुब्रत साहू 1992 बैच के IAS अफसर हैं और निर्वाचन आयोग सहित प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।वही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पंचायत के साथ-साथ उन्हें महानिदेक एसआईआरडी, प्रमुख सचिव वाणिज्यकर और योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गयाहै।
- एक तारीख..4 बड़ी परीक्षाएं..पीएससी अभ्यर्थियों में चिंता..आयोग से मांग.. तारीख में किया जाए संशोधन..अभी तक नहीं हुई 2019 की मुख्य परीक्षा
- VIDEO-रेलवे ज़ोन ऐतिहासिक जनआंदोलन के पचीस साल…यादों के झरोख़े से एक “एलर्ट मैसेज”
- उड़ान 3.0 के तहत उपलब्ध बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता रूट पुनः उपलब्ध कराया जाये,विधायक धरमजीत सिंह की मांग
- नारायणपुर में हुई कोविड टीकाकरण की शुरुआत,आयुर्वेद अधिकारी डॉ धीरेन्द्र मिश्रा को लगा कोविड-19 का पहला टीका
- प्रकृति भी योग्यता का चुनाव करती है.. जिला पंचायत सभापति ने कहा..लक्ष्य यदि दृढ़ है..तो सफलता कदम में होगी