Chhattisgarh-कर्मचारियों का नियमितिकरण,राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव के नेतृत्व में सचिव स्तर 5 सदस्यीय कमेटी बनायी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्य सरकार ने दैनिक वेतनभोगी व अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए सचिव स्तर पर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रमुख सचिव सहित पांच अलग-अलग विभागों के सचिव को मेंबर बनाया गया है।GAD की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वाणिज्य एवं उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव, जीएडी के सचिव, वित्त विभाग के सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और आदिम जाति कल्याण विभाग व अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के सचिव को मेंबर बनाया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

चयेरमैन सहित ये सदस्यीय कमेटी नियमितिकरण को लेकर अलग-अलग विभागों से रिपोर्ट एकत्रित कर उनके नियमितिकरण की अनुशंसा व सुझाव राज्य सरकार को देगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close