Chhattisgarh-कोरोना के 76 नए मरीज मिले,रायपुर से सर्वाधिक 35 केस,प्रदेश मे कुल पॉजिटिव केस अब 1071

रायपुर।रविवार को छत्तीसगढ़ में 76 नए करोना मरीजो की पहचान की गई है ।जिसमें जिला रायपुर से 35 ,दुर्ग से 13 ,कोरबा से नौ ,बलरामपुर से पांच, कवर्धा और महासमुंद से चार, बलौदा बाजार से तीन ,जांजगीर से दो, राजनांदगांव से एक मरीज मिले हैं। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।वहीं इतवार को ही मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 7 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अब राज्य में कोना प्रभावित कुल 803 सक्रिय मरीज हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 88896 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच की गई है। अभी तक के 84344 परिणाम निगेटिव मिले हैं और 3481 की जांच जारी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 4 मौतें हुई है।वही टोटल पॉजिटिव केस की संख्या 1071 पर पहुंच गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये