Chhattisgarh मे कोरोना संक्रमण के मामले पहुंचे 100 पर,41 एक्टिव केस,2324 की रिपोर्ट आना बाकी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 100 पहुंच गए हैं। डब्ल्यूएचओ सिचुएशन रिपोर्ट 119 के अनुसार विश्व में अब तक 4618821 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 311847 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में 101139 प्रकरणों की पुष्टि हुई है। और 3100 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में अब तक 39010 संक्रमित वयक्ति की पहचान के सेम्पल लिया गया है। अभी तक के 36586 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं और 2324 की जांच जारी है।आरआईएल रायपुर में अब तक कुल 2026 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।मंगलवार को राजनांदगांव जिले में चार और कोरबा से एक, इस प्रकार कुल 5 पॉजीटिव मरीज की पहचान की गई।राजनांदगांव जिले में मिले चार मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव और कोरबा जिले में मिले एक मरीज को कोविड अस्पताल बिलासपुर में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। राज्य में कोरोनावायरस प्रभावित41 मरीज़ सक्रिय मरीज हैं।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनमें एम्स रायपुर में 20 मरीज कोविड अस्पताल माना रायपुर में 6 मरीज,बिलासपुर में 5 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में तीन और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 2 मरीज भर्ती है। छत्तीसगढ़ में जिला कोरिया में एक, सरगुजा में एक, जांजगीर में चार, राजिम गरियाबंद में एक, बलौदा बाजार में तीन, बालोद में छह ,रायगढ़ में दो कंटेनमेंट जोन बनाकर घर घर भ्रमण कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं वर्तमान में 40,000 से अधिक यात्री/ व्यक्ति होम क्वारेन्टीन में है। छत्तीसगढ़ में कुल 151 क्वारेन्टीन सेंटर है। जिनकी क्षमता 3245 है और वर्तमान में 744 लोग क्वारेन्टीन में रखे गए हैं।अन्य राज्यों से ट्रेन में कुल 2437 श्रमिको की छग वापसी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close