Chhattisgarh-अजीत जोगी इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव,अमित जोगी ने दिए संकेत

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा।जेसीसीजे के प्रेसिडेंट अमित जोगी बुधवार को कोरबा केे दौरे पर पहुंचे।जहां अमित जोगी ने मंच से ऐलान किया है कि अजीत जोगी कोरबा लोकसभा से मैदान पर उतरेंगे।अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही बेरोजगारी भत्ता को लेकर कहा कि सरकार बताये कि अब तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला है. CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
जोगी ने कहा कि 27 जनवरी को हसदेव अरण्य में 30 नए कोयला खदान खोलने की अनुमति दे दी गई है. कोरबा के सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है.
अमित जोगी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विकास का ही विकास हुआ है।
कोरबा दौरे पर पहुंचे अमित जोगी ने कहा कि कोर ग्रुप में इस बात का फैसला हो चुका है कि अजीत जोगी कोरबा से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत बसपा सुप्रीमो मायावती से चर्चा कर जल्द ही औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close