Chhattisgarh-अब हर एक दिन एक मंत्री कांग्रेस दफ्तर में सुनेंगे कार्यकर्ताओं की बात…चुनावी समीक्षा बैठक में हुआ फैसला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस ने इतवार को राजीव भवन में बैठक की। कांग्रेस कार्यकारिणी की इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित प्रदेश के कई नेता शामिल हुए। बैठक में मंत्रियो के बीच समन्वय का मुद्दा उठा। बैठक में कई मन्त्रियों ने कहा कि मंत्रिमंडल में समन्वय की कमी है, कई मसलों पर एक राय नहीं होने से कार्य प्रभावित होता है। कार्यकारिणी की बैठक में हार के लिए कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को भी कारण माना गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हार पर समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है कि, रोज एक मंत्री प्रदेश कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की बात सुनेगा। सोमवार से शनिवार तक रोटेशन में एक मंत्री प्रदेश कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की बात सुनेगा।

सिंहदेव ने कहा कि, 5 महीने में हमारा वोट प्रतिशत कुछ कम हो गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस भ्रम फैलाने में कामयाब रहा और उसको फायदा भी हुआ। सिंहदेव ने कहा कि हम शहरी क्षेत्रों में बेहतर नहीं कर सके।पार्टी इस अप्रत्याशित परिणाम से हैरान थी, लिहाजा अब नये सिरे से पार्टी में सांगठनिक गतिविधियों को संचालित करने, कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के साथ-साथ सरकार और संगठन में बेहतर सामंज्य को बरकरार रखने को लेकर भी चर्चा हुई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close