Chhattisgarh-उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 24 पुलिसकर्मी-अधिकारी गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्‍मानित

Shri Mi
2 Min Read

Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeरायपुर।उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले राज्‍य के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित किया जाएगा।इसके लिए 24 अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया गया है. इसमें 6 अधिकारियों-कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, विशिष्ट सेवा पदक, यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फ़ॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग पदक समेत अन्य पुरस्कार शामिल है।जिन अधिकारी-कर्मचारी का सम्मान किया जाना है उनमे 6 को पुलिस वीरता पदक दिया जाना है।1) रमन उसेंडी,निरीक्षक, कोंडागांव,2) अमोल खलखो, निरीक्षक, बीजापुर3) राजेश देवदास,निरीक्षक, रायपुर,4) अनंत प्रधान, निरीक्षक,राजनांदगांव,5) मंगल मांझी,हवलदार,PHQ,6)रोशन कौशिक,निरीक्षक, कांकेर सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक- राधेश्याम नायक,उप पुलिस महानिरिक्षक, PHQ

9 सरहानीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक- 1) रजनेश सिंह,SP नारायणपुर,2) सुशील डेविड,SP CM सुरक्षा,3) शिवकुमार सोनी, कंपनी कमांडर,CTJWC कॉलेज, कांकेर,4) द्वारिका प्रसाद यादव,प्लाटून कमांडर 15 वी बटालियन,5) ख़िलानंद साहू प्लाटून कमांडर,20 वी बटालियन,6) श्रीनिवास पचौरी,प्लाटून कमांडर,11 वी बटालियन,7) महेंद्र जयसिंह,SI दुर्ग,8) विष्णु प्रसाद शर्मा,ASI,कबीरधाम, 9)सूरज लाल सलाम, 8 वीं वाहिनी, राजनांदगांव

विशिष्ट सेवा पदक- डॉ. के के गुप्ता,DIG जेल
सराहनीय सुधार सेवा पदक-कुलदीप राम दिवाकर, मुख्य प्रहरी उपजेल, सूरजपुर,रुमलाल साहू, प्रहरी, केंद्रीय जेल रायपुर
यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फ़ॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग-  भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक सेनानी, 12 बटालियन रामानुजगंज
4 राज्य वीरता पुरस्कार-मास्टर सोमनाथ,महासमुंद, कुमारी पूनम यादव,महासमुंद, मास्टर प्रशांत बारीक, रायगढ़, कुमारी कांति,उदयपुर सरगुजा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close