Chhattisgarh-कड़ाके की ठंड, स्कूल का समय बदला,देखिए दो पाली के स्कूलों में अब किस समय से लगेंगी कक्षाएं

Shri Mi

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।शीतलहर और कंपकंपाने वाली ठंड की वजह से कनिष्ठ और वरीष्ठ दोनों तरह की शालाओं के वक्त में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में सभी स्कूल के प्रधान पाठकों व प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वो शाला के वक्त में तत्काल प्रभाव से बदलाव करें।ये आदेश 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए प्रभावी है, लेकिन अगर ठंड के हालात ऐसे ही रहे, तो ये वक्त और भी बढ़ाया जा सकता है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलेगी।

वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close