Chhattisgarh-‘किसान आभार’ सम्मेलन मे राहुल गांधी का बड़ा ऐलान-सरकार बनने पर न्यूनतम आमदनी का वादा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को रायपुर पहुंचे।राहुल ने ‘किसान आभार’ रैली’ को संबोधित किया।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मेल की शुरुआत में कहा, “मैं छत्तीसगढ़ की जनता, युवाओं, किसानों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने कांग्रेस पार्टी को भारी जिम्मेदारी दी है। हम दिल से जिम्मेदारी पूरी करने की कोशिश करेंगे।” हिंदुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसा नहीं है।मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक हिंदुस्तान में उद्योगपतियों का कर्ज माफ होता। यहां पर उन्हें हर कुछ मिलता है और दूसरा गरीब किसानों का हिंदुस्तान, जहां उन्हें कुछ नहीं मिलता है, सिर्फ मन की बात सुनता है।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी ने सभा मे बड़ा ऐलान किया।राहुल ने कहा कि हर गरीब को मिनिमम इंकम देने का काम कॉंग्रेस पार्टी करेगी।उन्होने कहा कि ये काम आज तक दुनिया मे सबसे पहले हिंदुस्तान की 2019 के बाद कॉंग्रेस सरकार करेगी।

राहुल ने सभा मे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है। जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी

राहुल गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस की सरकार में यदि जमीन अधिग्रहण होगी तो उसका उचित मुआवजा मिलेगा। जमीन पर पांच साल तक काम नहीं होने पर किसानों को वापस किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा।”

किसान आभार सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतने बहुमत के साथ कोई सरकार नहीं बनी, जो अभी बनी है। हम लोगों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। हमने किसानों से किया वादा पूरा किया।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close