Chhattisgarh के इन शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में आयी गिरावट,समीक्षा बैठक मे रायगढ़ के क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी को शो-काज नोटिस

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।वन तथा पर्यावरण एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदूषण की रोकथाम उपायों के समुचित पालन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य के राजधानी रायपुर सहित विभिन्न बड़े तथा औद्योगिक शहरों में गत मार्च माह के प्रथम सप्ताह की तुलना में चतुर्थ सप्ताह तक वायु प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है और स्थिति बेहतर पायी गई है। इनमें रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा शहरों में परिवेशीय वायु गुणवत्ता सूचकांक औसत पीएम 10-50 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से कम अर्थात् अच्छे की श्रेणी में पाया गया है। जबकि रायगढ़ में यह स्थिति 50 से अधिक 60.54 है, जो अच्छे श्रेणी से निम्न अर्थात् संतोषजनक की स्थिति में है। वन मंत्री अकबर ने इसके लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी अजय गेडाम को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में मार्च के प्रथम से लेकर चतुर्थ सप्ताह तक वायु प्रदूषण के स्तर में जो कमी आयी है, इसके मुख्य कारण में लाॅकडाउन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन के दौरान रायपुर सहित विभिन्न बड़े शहरों में वाहनों की आवा-जाही में बेहद कमी आयी है। इस दौरान वाहनों का सड़क पर न चलना और निर्माण कार्य आदि का न होना भी वायु प्रदूषण के स्तर में आयी गिरावट में एक महत्वपूर्ण कारण है। इसके अलावा औद्योगिक गतिविधियों तथा प्रतिष्ठानों के परिचालन में कमी भी वायु प्रदूषण के स्तर के कम होने का मुख्य कारण है।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा की जा रही वायु प्रदूषण माॅनिटरिंग की रिपोर्ट के अनुसार मार्च के चतुर्थ सप्ताह में परिवेशीय वायु गुणवत्ता सूचकांक औसत पीएम 10-50 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से कम राजधानी रायपुर में लगभग 32, भिलाई में 48.51, बिलासपुर में 50.45 तथा कोरबा में 37 है और इससे अधिक रायगढ़ में 60.54 है। यह सूचकांक मार्च माह के प्रथम सप्ताह की तुलना में बेहतर है। इस दौरान वायु प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में मार्च के प्रथम सप्ताह में वायु प्रदूषण का औसत पीएम 10-55.44 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं पीएम 2.5-30.02 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पाया गया। इसी प्रकार सल्फर डाई ऑक्साइड 17.60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं नाइट्रोजन आॅक्साइड 15.40 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पाया गया। इसी प्रकार मार्च के चतुर्थ सप्ताह में वायु प्रदूषण का औसत घटकर पीएम 10-41.26 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं पीएम 2.5-24.33 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर, सल्फर डाई ऑक्साइड 13.56 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं नाइट्रोजन

ऑक्साइड 11.37 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पाया गया।
इसी प्रकार एनआईटी रायपुर में मार्च के प्रथम सप्ताह में वायु प्रदूषण का औसत पीएम 10-43.88 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं पीएम 2.5-29.68 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर, सल्फर डाई ऑक्साइड 13.28 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड 14.49 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर प्राप्त हुआ।

यहां मार्च के चतुर्थ सप्ताह में वायु प्रदूषण का औसत घटकर पीएम 10 32.88 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं पीएम 2.5-18.74 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटरए सल्फर डाई ऑक्साइड 8.20 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड 9.72 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close