Chhattisgarh-कॉंग्रेस ने की PM मोदी के चुनाव प्रचार करने पर बैन की मांग,सीईओ को सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
कोरबा।कांग्रेस की स्पेशल सेल लीगल कमेटी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।बुधवार को किरण मयी नायक एवं प्रदेश कमिटी के निर्देश पर स्पेशल लीगल टीम ने बताया कि नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत नाम से साहू समाज को मोदी बताकर वोट माँगा। जिससे मॉडल कोड का उल्लंघन हुआ है।अतः उन्हें चुनाव प्रचार से रोका जाये।कमेटी ने आज कोरबा प्रवास मे आये प्रदेश निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से मुलाक़ात कर कार्रवाई की मांग की है।श्री साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त पत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेजे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्पेशल लीगल कमेटी के पैनल मेम्बर संदीप दुबे ने बताया कि 16 अप्रैल को कोरबा विधानसभा के स्टेडियम में भाजपा द्वारा हुए चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा में वोट डालने की अपील जातिगत आधार पर की गई है।जो इस प्रकार है “वह हैरान है जो यहां साहू समाज है अगर यह गुजरात में होता तो उनको मोदी कहते( मैं भी गुजरात का साहू हूं) राजस्थान में रहते तब उन्हें राठौर कहते। क्या सारे मोदी चोर (क्या सारा साहू समाज चोर है)राहुल गांधी क्या भाषा बोल रहे हैं?यह कैसी राजनीति का स्तर है इन्होंने पूरे एक समाज को चोर बोल दिया है वह भी सिर्फ ताली बजाने के लिए।

कमेटी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए।और आगामी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री को विष वचन बोलने से रोका जा सके और आयोग से ये भी निवेदन किया जाता है कि प्रधानमंत्री को भी सामान्य पार्टी के कार्यकर्ता की तरह कार्रवाई की जाए और किसी विशेषाधिकार काला नरेंद्र मोदी को ना दिया जाए।जिससे आयोग की निष्पक्षता देश में एक उदाहरण बन सके।कमेटी ने पत्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ को भी जारी किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close