Chhattisgarh-क्वारंटीन सेंटर से भागने वाले के विरुद्ध हुई FIR

Shri Mi
2 Min Read

सुकमा।तेलांगाना से आकर यहां क्वारंटीन सेंटर में रखे गए युवक के भागने पर एफआईआर की कार्यवाही की गई। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पुसपल्ली का 19 वर्षीय तेलामी देवा तेलंगाना राज्य गया हुआ था। इस युवक की वापसी 18 मई को हुई थी। वापसी के बाद इसे क्वांरटीन किया गया था, किन्तु यह 19 मई को सुबह-सुबह क्वारंटीन सेंटर से भाग गया। कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के विरुद्ध युवक द्वारा बरती गई लापरवाही को क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा पाए जाने पर उसके विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही गई है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों के द्वारा सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है और इसमें किसी भी प्रकार की ढील पाए जाने पर क्वारंटीन सेंटर के प्रभारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए गए सभी कदमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करने को कहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साबुन और सेनेटाईजर का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close