Chhattisgarh-चुनाव में लापरवाही…हाउसिंग बोर्ड असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड

Shri Mi
1 Min Read

chhattisgarh,news,tehsilda,dhamtari,suspended,election,cg,assembly election chhattisgarhराजनांदगांव।कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के सहायक अभियंता कमलेश कुमार को विधानसभा चुनाव के अंतर्गत निर्वाचन संबंधी कार्यों में घोर लापरवाही बरती जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।ज्ञातव्य हो कि कमलेश कुमार की ड्यूटी राजनांदगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75 के जोन क्रमांक कन्हारपुरी में सेक्टर आफिसर के रूप में लगाई गई थी। कमलेश कुमार द्वारा मतदान 11 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण केंद्र में देरी से पहुंचने के अलावा अपना मोबाइल नंबर भी अपने जोन के पीठासीन अधिकारी को नहीं दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण मतदान केंद्र कन्हारपुरी की ईवीएम में खराबी आने से पीठासीन अधिकारी द्वारा संपर्क नहीं किया जा सका।उनके इस कृत्य को घोर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया था।कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढे-SBI Alert:आज से बंद हो जाएंगी बैंक की ये 4 सेवाएं, तुरंत करें ये काम

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close