Chhattisgarh-टीचरों का छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला,7 शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-राज्य सरकार ने प्रिंसिपल सहित सभी 7 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला बलौदाबाजार के मरदा उच्चतर माध्यमिक विदयालय का है।बता दे कि शिक्षकों पर शर्मनाक आरोप लगा था कि उन्होंने लड़कियों को धमकाकर उनका शारीरिक शोषण किया करते थे। छात्राओं के नंबर बढ़ाने और पास करने के एवज में छात्राओं से छेड़खानी लंबे समय से की जा रही थी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

DPI ने रामेश्वर प्रसाद साहू, दिनेश कुमार साहू, चंदन दास बघेल और रूप नारायण साहू को निलंबित कर विभागयी जांच का निर्देश दिया है। ये सभी शिक्षाकर्मी से हाल ही में व्याख्याता एलबी में पदोन्नत हुए हैं। वहीं अन्य शिक्षकों में लालमन बेरवंश, देवेंद्र कुमार खुंटे व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इस मामले में डीपीआई ने बलौदा बाजार के जिला पंचायत सीईओ के निर्देशित किया है कि वो तत्काल इन दो वर्ग-1 के शिक्षाकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी करे और सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करें। वहीं महेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक एलबी को सस्पेंड करने का निर्देश डीईओ बलौदाबाजार को दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close