Chhattisgarh-तीन पीठासीन अधिकारियों पर गिरी गाज,कलेक्टर ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब,ये है पूरा मामला

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जशपुर।जशपुर जिले के कोतबा नगरपंचायत स्थित तीन मतदान केन्द्रों में मतदान के समय तीन मतदाताओं द्वारा बैलेट यूनिट से मतदान करते अपने मोबाईल से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पत्थलगांव ने तीनों मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि 23 अपै्रल को मतदान के दिन कोतबा के मतदान केन्द्र क्रमांक 265, 266 एवं 268 में वोटिंग के समय तीन मतदाता मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में गए और मतदान कंपाटमेंट में मत डालते समय उसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस मामले की जानकारी जैसे ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को मिली उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी पत्थलगांव से जानकारी लेने के साथ ही तीनों पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने उक्त तीनों केन्द्रांे के पीठासीन अधिकारियों को जारी नोटिस में इस बात का उल्लेख किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 94 मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन न किए जाने के प्रावधान का हवाला देते हुए मतदाता को मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश देने तथा मतदान की फोटोग्राफी एवं वीडियो बनाए जाने की छूट देने के कृत्य को नियम निर्देशांे को उल्लंघन है।

पीठासीन अधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने में बरती गई। लापरवाही को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close