Chhattisgarh-तीन IAS अफसरों के प्रभार बदले,सोनमणि बोरा होंगे सेक्रेटरी हायर एजुकेशन,देखे सूची

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी एवं प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग  रेणु जी. पिल्ले को केवल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है। सोनमणि बोरा को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सचिव जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग अविनाश चम्पावत को केवल सचिव पर्यटन  एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close