Chhattisgarh-देर रात 4 और कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि,अब एक्टिव मरीज की संख्या 383

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन तेजी से फैल रहा है.हर दिन दर्जनों मरीज मिल रहे हैं. रविवार को भी 46 नए पॉजिटिव केस पाए गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में जारी मेडिकल बुलेटिन में 42 केस की पुष्टि की गई थी. इसके बाद देर रात फिर 4 मरीज की पहचान की गई. बालोद औऱ सरगुजा जिले में 2-2 पॉजिटिव की पुष्टि की गई. इन मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है. रविवार शाम मिली जानकारी अनुसार एम्स रायपुर से 3 ( जिला बेमेतरा से 2 व बलौदाबाजार से 1) व माना कोविड अस्पताल रायपुर से 8 (जिला कोरबा से 3, कांकेर से 3, जांजगीर-चांपा से 1, रायपुर से 1) इस प्रकार कुल 11 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. शनिवार रात में माना कोविड अस्पताल से जिला जांजगीर-चांपा से 1 कोरोना मरीज स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज किए गए.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्तमान में 52365 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं. प्रदेश में कुल 19243 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 651561 जिनमें वर्तमान में कुल 210926 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है. आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 557 यात्री अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close