Chhattisgarh-नक्सलियों ने किया मानपुर इलाके में ब्लास्ट,ITBP का एक जवान घायल

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में रविवार को आईटीबीपी (ITBP) हवलदार श्रीनिवास को रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) के दौरान मामूली चोटें आईं हैं.राजनांदगांव में नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया. राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की जनसभा से कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस धमाके में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.नक्सली घटना के बाद अब इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

माओवादी प्रभावित मानपुर से 3 किमी दूर में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इलाके में तीन आईईडी बम लगाए थे, जिसमें से दो बम फटे हैं. नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी चस्पा किया है, जिसमें नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है.

इससे पहले शुक्रवार को भी धमतरी के सेलघाट इलाके में नक्सलियों ने अचानक सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. इस पर जवानों ने भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान काफी देर तक दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close