Chhattisgarh-पांचवी विधानसभा के पहले सत्र की अधिसूचना जारी, 4 से 11 जनवरी तक चलेगा सत्र

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा। राजभवन से  अधिसूचना जारी कर दी गई है।बता दे कि  यह सत्र 11 दिनों तक चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं 9 और 10  जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी सत्र में प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ भी दिलाएंगे।

मंगलवार को मंत्रिमंडल का गठन किया गया। मंगलवार को 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। हालांकि अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है।भूपेश कैबिनैट में शपथ लेने वाले मंत्रियों मे रविन्द्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया, कवासी लखमा, गुरू रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, जय सिंह अग्रवाल और उमेश पटेल के नाम शामिल हैं। दो मंत्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close