Chhattisgarh-पुलिस थानों में TI,SI और ASI के कई पद रिक्त,विधानसभा में उठा सवाल

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल 442 थाने संचालित हैं।यह जानकारी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।इंदु बंजारे ने पूछा था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल कितने थाने संचालित हैं?छत्तीसगढ़ में टी आई,एसआई और एएसआई के स्वीकृत कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल 442 थाने संचालित है।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनमें निरीक्षक के 645 पद स्वीकृत हैं, 622 उपलब्ध है और 23 रिक्त है। वहीं उप निरीक्षकों के 1604 पद स्वीकृत है 1084 पद उपलब्ध है और 520 पद रिक्त है। सहायक उपनिरीक्षक के 2175 पद स्वीकृत है,जिसमें 1864 उपलब्ध है और 311 पद रिक्त है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close