सुकमा मुठभेड़ पर आईजी सुंदर राज बोले – नक्सलियों को मार भगाने वाले वीर जवानों पर गर्व

Shri Mi
2 Min Read

सुकमा-सुकमा जिला के चिंतागुफा-बुरकापाल क्षेत्रांतर्गत मिनपा-एलमागुड़ा-कोराजडोंगरी के जंगलों में 21 मार्च को हुए मुठभेड़ में नक्सलियों को मार भगाने वाले वीर जवानों पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने गर्व जताया है.बता दें कि क्षेत्र में सीपीआई माओवादी नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी होने पर चिंतागुफा एवं बुरकापाल कैम्प से DRG-STF-CoBRA का संयुक्त बल रवाना हुआ था, मिनपा जंगल के पास 1.45 से लेकर 3 बजे के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने कम से कम 8 माओवादियों को मार गिराया, लेकिन लगातार गोलीबारी होने से माओवादियों का शव व हथियार बरामद तत्काल नहीं की गई.आर-पार की लड़ाई में DRG-STF के कुछ जवानों को माओवादियों के गोली व ग्रेनेड लगने से घायल हो गये, इसके बावजूद अपने जान की परवाह न करते हुए वे अद्मय वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों के लोकेशन तक पहुंच कर और कई माओवादियों को मौत के घाट उतारा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीते कई वर्षों में यह पहला मौका है जब सुरक्षाबल-माओवादियों के बीच आमने-सामने की युद्ध जैसी परिस्थिति में मुठभेड़ हुआ. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार माओवादियों के बटालियन नं. 01, CRC कंपनी एवं PLGA प्लाटून के कम से कम 15 से अधिक माओवादी मारे जाने तथा 20 से अधिक माओवादी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है.आईजी ने मुठभेड़ में 17 जवानों की शहादत पर गर्व जताते हुए कहा कि शहीद के परिजनों को सभी प्रकार सहायता के लिए विभाग संकल्पित है. इस कठिन समय पर शहीद परिवार के सदस्यों के हम साथ-साथ है। घायल जवानों बेहतर इलाज के सभी प्रकार के प्रयास किये जा रहे है, एवं उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close