Chhattisgarh-मतदान दल प्रशिक्षण में गैरहाज़िर 11 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsधमतरी।
चुनाव ट्रेनिंग से गैरहाज़िर11 टीचरो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 11 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है। जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों में अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गैर जिम्मेदारी का परिचायक है, जो कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका 01 01 (अ) (स) के विरूद्ध है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय मेनोनाइट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित द्वितीय चरण के मतदान प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले कुरूद विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला भेण्डसर के प्रधानपाठक शिवकुमार बैस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह शासकीय बालक माध्यमिक शाला नारी कुरूद के प्रधानपाठक  बंशीलाल साहू, नगरी विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला पाईकभाठा में पदस्थ शिक्षक एलबी राधेश्याम ध्रुव, प्राथमिक शाला जामपानी नगरी के पोखन सिंह कंवर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुड़ी के सहायक शिक्षक पंचायत कौशल किशोर पटेल, प्राथमिक शाला देवपुर नगरी के प्रधानपाठक गिरधारी लाल सोरी, प्राथमिक शाला दुगली के प्रधानपाठक राजेन्द्र प्रसाद चंदेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के व्याख्याता एलबी ईश्वर साहू, शासकीय हाईस्कूल डांेगरडुला के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार यदु तथा धमतरी विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल बोड़रा सण् के व्याख्याता वर्ग 01 प्रेमलता कुंजाम और शासकीय माध्यमिक शाला दानीटोला की शिक्षक पंचायत आशा ठाकरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close