Chhattisgarh-मरीजों को मेडिकल सलाह के लिए शुरू होगी वेबसाइट, उधर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार के ऑनलाइन सिस्टम पर उठाएं ये सवाल

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।सीएम भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में मरीजो को चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा देने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट शुरू की जाएगी।इस साईट से मरीजो को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा। इस व्यवस्था में गंभीर बीमारियों के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के अलावा उन्हें अस्पताल लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस तथा लैब आदि की सुविधा मिलेगी।सरकार की इस पहल को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इलाज कराने वाले कितने गरीबों के पास मोबाइल है?कितने गरीब हैं जिनको वेबसाइट पर पंजीयन करना आता है?जब वेबसाइट ही बन रही है तो एक आईटी सेक्रेटरी सरकार चला लेगा सरकार की जरूरत क्या है?सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

अजय चंद्राकर ने सीजी हाट वेबसाइट को लेकर भी बात कही। उन्होंने लिखा कि सीजी हॉट वेबसाइट में कितने किसान पंजीकृत हैं?कितने किसानों ने फल और सब्जी खरीदी की है? और किस दर पर भुगतान किया गया है?यह प्रचलित बाजार भाव से महंगा है या सस्ता है?कृपया वेबसाइट संचालक बताने का कष्ट करें?

यही नहीं उन्होंने इन वेबसाइटों को लेकर कुछ सुझाव भी दिए हैं।अजय चंद्राकर ने लिखा कि सीजीहॉटडॉटइन वेबसाइट सिर्फ सक्षम बड़े किसानों, और विक्रेताओं के लिए फायदेमंद हो सकता है। जिनके पास किसी तरह की सब्जियां और फल उत्पादित हो रही हो और जिनके पास समुचित परिवहन की व्यवस्था हो।जिनके पास लोगों की टीम हो।तो इन सभी के जरिए छोटे किसानों और मध्यम वर्गों के लोगों तक आसानी से सब्जियां और फल पहुंचाई जा सकती हैं। छोटे किसान जो कि एक समय पर एक या दो सब्जी उगाते हैं। तो उनके पास एक-दो सब्जियां ही होती हैं। परिवहन का साधन नहीं होता और स्मार्टफोन स्मार्ट कंप्यूटर भी नहीं होते हैं। तो वे इस पद्धति से लाभान्वित नहीं होंगे। अगर हमें सभी किसानों को लाभान्वित करना है तो मंडी को सुचारू रूप से पूरे समय तक चलाना चाहिए।सब्जियां एवं फल विक्रेताओं पर रोक नहीं होनी चाहिए और किसानों को अपने उत्पादक आवागमन से छूट देनी चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close