Chhattisgarh-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहन मरकाम को सौंपी PCC अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम(Mohan Markam) ने शनिवार को राजीव भवन में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पीसीसी अध्यक्ष(PCC Chief) की कमान संभाल ली। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) प्रदेश ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम(Mohan Markam) को सौंप दी। इस अवसर पर एआईसीसी(AICC) के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया(PL Punia), छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ अरूण उरांव, डॉ चंदन यादव समेत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस मंत्रीमंडल के सदस्य, कांग्रेस विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित थे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गिरीश देवांगन और कार्यकर्ताओं के समर्पण को याद कर सीएम भूपेश भावुक होकर रो पड़े। अपने भाषण में रामगोपाल अग्रवाल(Ramgopal Agrawal) के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, विपक्ष में रहते हुए एक एक पाई जोड़कर राजीव भवन(Rajiv Bhawan) बनाया है घुटनों तक पानी भरा हुआ था तब भी राहुल गांधी ने शिलान्यास किया। तब उन्होंने कहा था कि शिलान्यास तो करा रहे हो भवन भी बनना चाहिए। चार दिनों में शुभारंभ के लिए राजीव भवन को तैयार करना चुनौती थी लेकिन सभी ने मिलकर काम पूरा किया। मोहन मरकाम हमारे सभी पदयात्राओं में साथ रहे।


सीएम भूपेश ने टीएस सिंहदेव को धन्यवाद देते हुए कहा, टीएस सिंहदेव का साथ नहीं मिलता तो शायद इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाते। सोशल मीडिया के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा खूब काम किया। सरकार की विफलताओं को सबके बीच पहुंचाया जीत का श्रेय आप सभी को देता हूं सभी की वजह से जीत मिली। संगठन की जिम्मेदारी है कि शासन की सभी योजनाएं को घर घर तक पहुंचाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close