Chhattisgarh में शराबबंदी की प्रक्रिया जारी,विधानसभा में मंत्री ने बताया- शराब बिक्री से 8 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश में देशी शराब की 337 और विदेशी शराब की 313 दुकानें संचालित है। यह जानकारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। केशव प्रसाद चंद्रा ने जानना चाहा कि प्रदेश में कितनी देशी और विदेशी शराब दुकानें हैं? वर्ष 2018-19 से 15 फरवरी 2020 तक शासन को शराब विक्रय से कितना लाभ प्राप्त हुआ है? क्या प्रदेश में शराबबंदी की जाएगी? यदि नहीं तो क्यों? यदि हां तो कब तक की जाएगी?सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में देशी शराब की 337 और विदेशी शराब की 313 दुकानें संचालित हैं। वर्ष 2018-19 से 15 फरवरी 2020 तक शासन को शराब विक्रय से रुपए 8769.11 करोड (आठ हजार सात सौ उनहत्तर करोड़ ग्यारह लाख रुपए) का राजस्व प्राप्त हुआ है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में शराबबंदी की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रचलित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close