Chhattisgarh में 21 लाख 98 हजार से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार, विधानसभा में बेरोजगारी भत्ते को लेकर मंत्री ने दिया यह जवाब

Shri Mi
2 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarh

रायपुर।प्रदेश में 31 जनवरी की स्थिति में कुल 2198140 पंजीकृत बेरोजगार हैं।यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि प्रदेश में कितनी शिक्षित बेरोजगार हैं?क्या पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना है?यदि हां तो कितना कितना और कब तक बेरोजगारी भत्ता प्रदाय किया जाएगा?क्या योग्य पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार कार्यालय द्वारा भर्ती किया जाता है? यदि हां तो किस की श्रेणी के कितने बेरोजगार युवाओं को पिछले 1 साल में रोजगार प्रदाय किया गया?सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि प्रदेश में 31 जनवरी की स्थिति में कुल 2198140 पंजीकृत बेरोजगार हैं. पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं है. बेरोजगार कार्यालय द्वारा नियोजकों से प्राप्त अधिसूचना के आधार पर योग्य और इच्छुक आवेदकों के नाम नियोजको को नियमानुसार संप्रेषित किए जाते हैं। पिछले 1 साल में जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्रों के माध्यम से 1026 अनुसूचित जाति, 1622 अनुसूचित जनजाति 2019 अन्य पिछड़ा वर्ग और 1665 सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

जिलेवार पंजीकृत बेरोजगारों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अंबिकापुर में 87254 बिलासपुर में 132136,बीजपुर 9547,दुर्ग 242259,धमतरी 82499,दंतेवाड़ा 15223,जगदलपुर 65454,जांजगीर 130266,जशपुर 72019,काँकेर 76880,कोरबा 83132,कवर्धा 40436,मनेन्द्रगढ़ 30836,महासमुंद 40083,नारायणपुर 18780,रायपुर 88952,रायगढ़ 191826,राजनांदगांव 153350,बालोद 160815,बेमेतरा 76771,बलरामपुर 50134,बलौदाबाजार 74313, गरियाबंद 42917,कोंडागांव 63769,मुंगेली 90179,सूरजपुर 68534,सुकमा में 9776 पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close