Chhattisgarh-मौसम का बदला मिजाज,कई इलाको मे बारिश का अनुमान,हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे मौसम करवट ले सकता है।बता दे कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 24 घंटें में बारिश और ओले पड़ेंगे। सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग में बारिश की चेतावनी दी गयी है।अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।रविवार दोपहर मे रायपुर समेत आस पास के इलाको मे तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम होते होते बिलासपुर मे भी काले बादल छा गए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं। राजस्थान के कुछ भागों में धूलभरी आँधी के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना है।उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में ऊपरी हवाओं में बना चक्रवात के प्रभाव के चलते प्रदेश में कई स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान हल्की वर्षा की आशंका है।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी अनुसार उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में ऊपरी हवाओं में चक्रवात के बनने के साथ-साथ अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण इससे मौसम की गतिविधियों में आये बदलाव के कारण ग्वालियर, चंबल, शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों के अलावा छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ राजगढ़, विदिशा, आगर, शाजापुर, नीमच और मंदसौर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इन स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close