Chhattisgarh-मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बरसात की जताई संभावना,देर रात कई जगहों में गरज चमक के साथ हुई बारिश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/बिलासपुर।गुरुवार देर रात मौसम में हुए बदलाव के बाद रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई है।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग आधे घंटे से अधिक बारिश हुई।इसके अलावा बिलासपुर, मुंगेली में भी देर रात बरसात हुई।बारिश के बाद भी आसमान छाए हुए हैं, इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि देर रात और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पूर्वी राजस्थान से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए एक ट्रफ लाइन बनने का असर बिहार पर दिख रहा है.सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इधर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरे बिहार में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। तापमान भी एक से दो डिग्री तक गिरेगा। बादल छाये रहने के कारण रात के तापमान में तीन डिग्री तक वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में बारिश के कारण दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर, सतना, सीधी, दमोह, गोंदिया, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और कोरबा में अभी और बारिश की सम्भावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close