Chhattisgarh-राजनांदगांव,महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू,डोंगरगांव में दुल्हन ने किया मतदान

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। राजनांदगांव के मानपुर मोहला, कांकेर के कांकेर व कोंडगांव और महासमुंद के कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। शेष स्थानों पर 5 जे तक वोटिंग होगी। वही डोंगरगांव के पोलिंग स्टेशन में एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली।

डोंगरगांव के पोलिंग स्टेशन क्रमांक 76 में दुल्हन भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सीजीवालडॉटकॉम आप सव्ही से अपील करता है कि देश के इस महा त्योहार में कर्तव्य निभाने से खुशी मिलती है, वोट देकर अपना कर्तव्य निभाइये।

तीनों संसदीय क्षेत्र में कुल 49 लाख 7 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। तीनों संसदीय क्षेत्र में कुल कुल 6484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

कांकेर में 9, महासमुंद में 13 और राजनांदगांव में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यानी कि तीनों सीटों पर कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत आज 49 लाख से अधिक मतदाता तय करने वाले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close