विधायक भीमा मंडावी सहित शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि,सीएम ने कहा-नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा,लाल आतंक हारेगा,बस्तर की जनता जीतेगी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
दंतेवाड़ा।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा इलाके में मंगलवार शाम नक्सली हमले में मारे गए भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी और सुरक्षा बल के चार जवानों को बुधवार सुबह दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। हमले में शहीद जवानों को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। स्वर्गीय मंडावी के शव को आज उनके गृहग्राम गदापाल भेजा जाएगा। इससे पूर्व दंतेवाड़ा में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। जिला पुलिस बल के अन्य जवानों को श्रद्धांजलि उपरांत गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को हुए इस हमले में विधायक सहित हेड कांस्टेबल छगन कुलदीप, रामलाल ओयामी, आरक्षक सोमड़ू कवासी एवं चालक दंतेश्वर राव शहीद हो गए थे। दंतेवाड़ा विधायक मंडावी चुनाव प्रचार के लिए अपने अंगरक्षकों के साथ बचेली गए हुए थे और वहां से शाम को लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम श्यामगिरी के निकट घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। धमाका इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

श्रंद्धाजलि देने के बाद शहीदों के पार्थिव देह को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम सब बेहद दुःखी हैं. नक्सलियों से हर स्थिति में लड़ेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close