Chhattisgarh-व्याख्याता सुरेन्द्र जायसवाल की गिरफ्तारी व निलंबन पर छपंननिशि संघ CM से करेगा शिकायत,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी लिखा पत्र

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।व्याख्याता सुरेंद्र जायसवाल की गिरफ्तारी और निलंबन पर पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है।बता दे कि संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने भी अपना समर्थन सुरेन्द्र जायसवाल को लेकर दिया है।छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने सुरेन्द्र जायसवाल की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरिया दौरे के दौरान उनसे मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने और तत्काल रिहा करने की मांग करेगा।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पं न नि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि कोरिया के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल को केवल वेतन मांगने की सजा,जिला कलेक्टर कोरिया ने निलम्बित कर,जेल डाल कर दिया है।यहाँ कलेक्टर ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है।

वेतन नहीं मिला है।शिकायत करने पर वेतन देने की व्यवस्था किये जाने का निर्देश अधिकारियो को दिया जाना चाहिए था।किन्तु अफसरशाही का ही यह उदाहरण है कि वेतन मांगने पर जेल दाखिल किया गया,जबकि वेतन देने का पहल ही नही हुआ,,यह कार्यवाही निंदनीय है।

संजय शर्मा ने कहा है कि चुनाव प्रशिक्षण केंद्र में ही कलेक्टर कोरिया ने वेतन मांगने पर निलम्बित किया और जेल भेजा।लिहाजा संघ ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी  सुब्रत साहू को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।

उनसे आग्रह किया किया गया है कि सुरेंद्र जायसवाल पर की गई कार्यवाही को रद्द किया जावे, साथ ही प्रदेश भर में लंबित वेतन भुगतान चुनाव के पूर्व किया जावे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है।

उन्होंने कहा है कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरिया में कार्यक्रम है।उन्हें भी संघ इस विषय मे अवगत कराकर सुरेंद्र जायसवाल पर की गई कार्यवाही को रद्द करने का पक्ष रखेगा।

संघ,साथी सुरेंद्र जायसवाल के साथ है, आज का दिन जेल की प्रक्रिया का इंतजार किया जाएगा,,आगे की रणनीति तैयार किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close