Chhattisgarh-समर कैंप का 14 मई से प्रदेश भर में बहिष्कार,शिक्षक की मौत के बाद फेडरेशन ने किया एलान

Shri Mi
6 Min Read

[wds id=”13″]
summer camp,chhattisgarh,school,news,रायपुर-
मई माह के जानलेवा तपती धूप व भीषण गर्मी के इस मौसम में समर क्लास लगाने वाले छुईखदान विकासखण्ड के सहायक शिक्षक मधु चंदेल की गर्मी से अचानक मौत के बाद फेडरेशन ने मंगलवार 14 मई से प्रदेशभर में समर क्लासेस का शतप्रतिशत बहिष्कार करने का एलान कर दिया है।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” पंजीयन क्रमांक 122201859545 के प्रांतीय संयोजकद्वय जाकेश साहू, रंजीत बनर्जी, छोटेलाल साहू, इदरीस खान, अश्वनी कुर्रे, हुलेश चन्द्राकर, बसंत कौशिक, राजेश पाल, संकीर्तन नंद, शंकर नेताम, सुखनन्दन यादव, नोहर चंद्रा, तरुण वैष्णव, अशोक नाग, मुकेश सिन्हा, शिव सारथी, मनीष मिश्रा, भारती साहू, अजय गुप्ता, सीडी भट्ट एवं माहिर सिद्दीकी ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदेशभर के समस्त शिक्षकों के नाम जारी सन्देश में कहा है कि राजनांदगांव जिले के छुईखदान विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कूकरीटोला में पदस्थ सहायक शिक्षक मधु चंदेल की भीषण गर्मी में समर कैंप लगाए जाने के कारण अचानक मौत हो गई है चूंकि सहायक शिक्षक मधु चंदेल पहले से बीमार चल रहे थे लेकिन गर्मी के मौसम में समर कैंप लगाए जाने के विभागीय आदेश के बाद वे प्रतिदिन स्कूल जा रहे थे जिससे भीषण गर्मी के चलते उनकी मौत हो गई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

अतः सभी शिक्षक साथी इस भीषण व जानलेवा गर्मी के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए प्राणों की रक्षा करें।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा है कि मंगलवार, 14 मई से प्रदेश का कोई भी शिक्षक समर क्लास लेने न जाए। समर कैंप का पूर्णतः बहिष्कार करें। स्कूलों में सभी छात्र-छात्राओं को मंगलवार 14 मई से 15 जून तक पूर्णतः ग्रीष्मावकाश दे देंवें।फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, संभाग संयोजकद्वय सिराज बख्स, कौशल अवस्थी, रविप्रकाश लोहसिंह, शिव मिश्रा एवं दिलीप पटेल ने प्रदेशभर के समस्त शिक्षकों से समर कैंप के बहिष्कार की अपील की है।

फेडरेशन ने कहा है कि समर कैंप के बहिष्कार पर यदि किसी भी शिक्षक के खिलाफ कोई भी विभागीय कार्यवाही होती है तो उक्त शिक्षक पर की गई सम्बंधित सम्पूर्ण कार्यवाही को शून्य कराते हुए उन्हें पूरी तरह न्यायालयीन एवं कानूनी सुरक्षा फेडरेशन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही समर कैंप के बहिष्कार पर प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही किसी भी शिक्षक पर की जाती है तो सम्बन्धित कार्यालय का फेडरेशन द्वारा अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।

अभय वर्मा, यादराम हिरवानी, किलेश्वरी सांडिल्य, प्रेमलता शर्मा, भोजराम गंजीर, सुधीर शर्मा, दुर्गेश मेहरा, बाबूलाल ध्रुव, मनोहर राजपूत, बैजनाथ यादव, निर्मल भट्टाचार्य, उमा पांडेय, ममता बंजारा, मुनिया निर्मलकर, अशोक कुर्रे, हरकेश भारती, आर.के.शेखराज, कौशल श्रीवास्तव, ऋषि राजपूत, ठाकुर कर्ण सिंह, ओमप्रकाश खैरवार, देवनारायण गुप्ता, संजय मेहर, मिलन साहू, अशोक ध्रुव, जलज थवाईत, तुलसी पटेल, श्रवण मरकाम, सुलभ त्रिपाठी, दिलीप सूर्यवंशी, शैलेश पांडेय, जितेंद्र साहू, प्रकाश बघेल, लोकनाथ सिन्हा, बनमोती भोई, देशन पटेल, कीर्तन मंडावी, राजकुमार यादव, रमेश साहू, किरण बाला लाटिया, राजू पाटिल, भक्ताराम मंडावी, हिरेन्द्र शर्मा, किरणबाला लाटिया, चेतन बैरागी, शुशील प्रधान, लोकेश रंजन जैन, अजय राजपूत, पारख प्रकाश साहू, रोशन साहू, ईश्वर कश्यप, चंद्रप्रकाश तिवारी, नानसाय मिंज, अर्चना शर्मा, रोशन साहू, ओमप्रकाश साहू, त्रिभुवन वैष्णव, चंद्रशेखर विजयवार, सुधीर शर्मा, भोजराम सिन्हा, संतोष वट्टी, दिनेश मिरी, चंद्रशेखर विजयवार, छोटूराम साहू, शैलेन्द्र कुमार साहू, सुरेंद्र निर्मलकर, जितेंद्र कुठारे, राजकुमार कोरी, ईश्वरी टंडन, नेहा खंडेलवाल, चंद्रशेखर साहू, नरेंद्र सिन्हा, अशोक मृघा, संदीप पांडे, रवींद्रनाथ तिवारी, संजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र साहू, दीपेंद्र सिंह, शैलेश पांडे, नानसाय मिंज, लव कुमार गुप्ता, भरत यादव, मुकेश जालान, निस्तारे लकड़ा, जिला अध्यक्ष गण/संयोजकगण रायपुर – धीरेन्द्र साहू, छोटूराम साहू, चंद्रशेखर साहू, ओमप्रकाश वर्मा, चेतन बैरागी, धमतरी – हुलेश चन्द्राकर, पवन परिहा, महासमुंद – आदित्य गौरव साहू, ईश्वर चन्द्राकर, तुलसी पटेल, मनोज राय, गरियाबंद – अशोक तिवारी, यादवेंद्र गजेंद्र, मनोहर राजपूत, बलौदाबाजार – संजय यादव, यादराम हिरवानी, मनीष डड़सेना, दुर्ग – लेखपाल सिंह चौहान, कृष्णा वर्मा, दुष्यंत कुम्भकार, राजनांदगांव – शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, विकास मानिकपुरी, मिलन साहू, बेमेतरा – कौशल अवस्थी, अशोक ध्रुव, बालोद – देवेन्द्र हरमुख, भोजराम सिन्हा, कवर्धा – विरेन्द्र चन्द्रवंशी, बस्तर – देवराज खूंटे, कांकेर – रविप्रकाश लोहसिंह, दंतेवाड़ा – अशोक नाग, कोंडागांव – बलराम यादव, मुकेश सिन्हा, सुकमा – उत्तम बघेल, नारायणपुर – देवेन्द्र देवांगन, बीजापुर – पुरुषोत्तम झाड़ी, महेश सेट्ठी, बिलासपुर – डीएल पटेल, अशोक कुर्रे, राजकुमार कोरी, मुंगेली – गजेंद्र घुमसरे, सुलभ त्रिपाठी, रायगढ़ – रमेश पटेल, अश्वनी दर्शन, विजेंद्र चौहान, गौरीशंकर पटेल, कोरबा – नोहर चंद्रा, विनोद पाल, जांजगीर चांपा – शिवमोहन साहू, दिलीप सूर्यवंशी, शैक्षणिक जिला शक्ति – चंद्रप्रकाश तिवारी, अलेखराम सारथी, सरगुजा – शिव मिश्रा, शैलेश पांडे, कोरिया – विश्वास भगत, बलरामपुर – चन्द्रदेव राम, चक्रधारी सिंह, हरकेश भारती, सूरजपुर – विजय साहू, जशपुर – टिकेश्वर भोई एवं समस्त ब्लाक अध्यक्ष गण, समस्त संकुल अध्यक्ष गण, समस्त प्रान्त, जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों ने मंगलवार 14 मई से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में समरकैम्प के बहिष्कार की अपील सभी शिक्षक साथियों से की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close