Chhattisgarh सहित 5 राज्यों के लिए बनी मेनिफेस्टो इम्पिलिटेशन कमेटी,जयराम रमेश होंगे छग के चेयरमैन,ताम्रध्वज साहू इस राज्य के चैयरमेन,पूरी लिस्ट देखिये

Shri Mi
1 Min Read
कांग्रेस,नए बयान ,सामने, नान घोटाले ,भाजपा ,कार्यकाल ,खुला,घोटाला,कांग्रेस,जांच,Abhishek Singhvi, Election Commission, Chunav Result, Election Result, Modi Prachar Sanhita,,Congress Delhi Candidates List,Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,

नईदिल्ली।छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावे पंजाब और पुडुचेरी के लिए कमेटी गठित की गयी है।ये कमेटी निफेस्टो इम्पिलिटेशन के लिए बनाई गई है।छत्तीसगढ़ के लिए जयराम रमेश को चेयरमैन बनाया गया है, वहीं सदस्यों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रणदीप सूरजेवाला, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को शामिल किया गया है।

वहीं राजस्थान में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को राजस्थान की मेनिफेस्टो कमेटी की मानिटरिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। ताम्रध्वज साहू के अलावे सांसद अमर सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पांडेय और पीसीसी चीफ को शामिल किया गया है।

मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान चेयरमैन होंगे. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रभारी दीपक बावरिया और अर्जुन मोधवाड़िया मेंबर होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close