Chhattisgarh-22 IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना,आलोक शुक्ला को व्यापम चेयरमैन के साथ स्कूल शिक्षा,सिद्धार्थ परदेशी PWD,प्रसन्ना होंगे समाज कल्याण सचिव, पूरी लिस्ट

Shri Mi
1 Min Read
विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,

रायपुर।राज्य सरकार ने 22 IAS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाये गये हैं। वहीं डीडी सिंह को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है। वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा व जनसंपर्क से मुक्त कर प्रमुख सचिव वाणिज्यकर व योजना आर्थिकि का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।सुबोध संह पीएचई विभाग के सचिव बनाये गयेहैं, उन्हें वाणिज्यकर, राजस्व आपदा विभाग से मुक्त कर दिया गया है। डीडी सिंह को आदिम जाति एवं अनुसूचित, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्याक विकास विभाग के साथ-सथ सचिव जनसंपर्क बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिद्धार्थ कोमल परदेशी अब पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव होंगे। वहीं खेल एवं युवा कल्याण के सथ-थ महिला एवं बाल विका विभाग व एमडी सड़क विकास निगम का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

संगीता पी को वाणिज्य कर पंजीयन का सचिव बनाया है। वहीं अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है।एस प्रकाश विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग होंगे। वहीं डायरेक्टर पंचायत उनके पास होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close