90 हजार शिक्षाकर्मियों को जल्दी ही बकाया वेतन मिलने की उम्मीद,संजय शर्मा ने संचालक के सामने रखी बात,वित्त विभाग से आबंटन जारी

Chief Editor
2 Min Read

cfa_index_1_jpgsanjay_schoolरायपुर।छत्तसीगढ़ के करीब 90 हजार शिक्षा कर्मियों का पिछले दो महीने से बकाया वेतन जल्दी ही मिलने की उम्मीद बंध गई है। इस सिलसिले में शिक्षक मोर्चा संचालक संजय शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान के संचालक मयंक बरबड़े से चर्चा की है। जिस पर उन्होने जानकारी दी है कि सर्व शिक्षा अभियान (SSA)  का आबंटन वित्त विभाग से स्वीकृत हो गया है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्दी ही शिक्षा कर्मियों को भुगतान कर दिया जाएगा।शिक्षक मोर्चा संचालक संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के करीब 90 हजार शिक्षा कर्मियों का वेतन पिछले दो महीने से रुका है। दो महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से उनके सामने गंभीर समस्या है और इसका सामना उनके परिवारों को भी करना पड़ रहा है। शिक्षा कर्मियों को हड़ताल की अवधि का वेतन भी अप्राप्त है। इसे लेकर उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क कर उनसे चर्चा की जा रही है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि शिक्षा कर्मियों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले मद से वोतन का भुगतान किया जाता है। जिसमें 65 फीसदी राशि केन्द्र सरकार और 35 फीसदी राशि प्रदेश सरकार की होती है। वेतन भुगतान न होने से उत्पन्न स्थिति से संजय शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान के संचालक मयंक बरबड़े को अवगत कराया और उनसे  SSA मद का वेतन भुगतान करने हेतु चर्चा की। साथ ही शीघ्र आबंटन जारी करने की माँग की। श्री बरबड़े  ने कहा कि SSA का आबंटन वित्त विभाग से स्वीकृत हो गया है, DPI व ट्रेजरी की प्रक्रिया पश्चात 2-3 दिन में जारी हो जाएगा ।जिससे प्रदेश के 90 हजार शिक्षा कर्मियों का पिछले दो महीने से बकाया वेतन जल्दी ही मिलने की उम्मीद बंध गई है।

Watch Video

close