Chhattisgarh

फेडरेशन ने इस वजह से बे मुद्दत हड़ताल फरवरी तक टाली

इतवार को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई।मीटिंग में फेडरेशन ने महंगाई भत्ता छोड़ अपनी अन्य लंबित मांगों को लेकर ,अपनी बे मुद्दत हड़ताल को अगले वर्ष तक के लिए टालने की जानकारी मिली है।

फेडरेशन के प्रांतीय नेताओं की रविवार दोपहर हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है । मीटिंग मे कहा गया है कि अभी दक्षिण उपचुनाव,और उसके बाद निकायों-पंचायत चुनाव होने हैं। उसे देखते हुए फरवरी मार्च के दौरान सरकार पर दबाव बनाया जाएगा । बैठक में फेडरेशन के सभी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

इधर बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक ,समग्र फेडरेशन का जिला स्तरीय बैठक 24 अक्टूबर होने वाले जिला स्तरीय आंदोलन को लेकर मीटिंग हुई है।जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, महासचिव अश्वनी कुर्रे , जिला अध्यक्ष डीएल पटेल जिला सचिव विकास कायरवार, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव जिला मिडीया प्रभारी अवधेश विमल, जिला प्रवक्ता चंद्रप्रकाश तिवारी, जिला संघठन सचिव आशुतोष राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर अशोक कुर्रे ने कहा की 24 अक्टूबर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जो महा आंदोलन होने जा रहा है उसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आवाज बुलंद करना होगा। एल बी संवर्ग साथियों को अपने हक के लिए शामिल होना होगा।

प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी महासचिव अश्वनी कुर्रे ने जिले के समस्त शिक्षकों से आग्रह किया कि 24 अक्टूबर के ऐतिहासिक आंदोलन होगा उसे सफल बनाए। संघवाद से ऊपर उठकर आंदोलन में सामिल होवे।

उन्होंने कहा कि सभी एल बी संवर्ग अब एक हो गए है हम अभी भी एकता के पूर्ण पक्षधर जो संघठन छूट गए उन्हें हक की लड़ाई में आना चाहिए ये मांग सभी एल बी संवर्ग की है सभी को एकता दिखानी होगी। आज की बैठक में उपस्थित समस्त साथियों से आन्दोलन हेतु आवेदन भरवाया गया और सभी आवेदन फार्मेट का वितरण किया गया।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close