Chhattisgarh Assembly Election:नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार की अपील को जनता ने नकारा,मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

Shri Mi
3 Min Read

Chhattisgarh,election,bilaspur,karwahi,cgwallरायपुर-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में पहले चरण का मतदान जारी है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने खास तौर पर तैयारियां की थी. मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो बिना किसी हिंसा की घटना के जारी है. निर्वाचन आयोग मुख्य अधिकारी के मुताबिक पहले चरण के लिए जिन निर्वाचन क्षेत्रौं में मतदान हो रहा है वो सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित हैं. जिसमें से आठ जिले बेहद संवेदनशील हैं. इन आठ  जिलों में मतदाता 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण के मतदान में राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मैदान में हैं. राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब सवा लाख सुरक्षाबल के जवानों को चुनाव में ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इलेक्शन कमीशन ने बताया कि पहले चरण का मतदान 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा. इसका अलावा राजनंदगांव की पांच और बस्तर के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए बस्तर में ज्यादा संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. राज्य में चुनाव के लिए केंद्र से करीब 65 हजार जवान छ्त्तीसगढ़ भेजे गए हैं जिनमें पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं.

चुनाव को लेकर रविवार से ही क्षेत्र में सुरक्षा बलों की लगातार गस्त जारी है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ तालमेल बनाकर अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए मोबाइल चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 4336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 15,57,435 पुरुष, 16,22,492 महिला और 87 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. 18 विधानसभा क्षेत्रों में से जगदलपुर, राजनांदगांव तथा खुज्जी में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या 16 से ज्यादा होने के कारण दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा बाकी 15 विधानसभा क्षेत्रों में सिंगल बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जहां पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है जिसके बीच में जगदलपुर के गांधी नगर वार्ड में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं के विरोध की खबर आई है जहां उनका आरोप है कि वोटर लिस्ट से उन लोगों के नाम गायब हैं जो पिछले 25 सालों से यहां रह रहे हैं. जिसको लेकर भारी तादात में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनकी समस्या को दूर करने के लिए चुनाव अधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close