बस्तर के अफसरों की मीटिंगः सुकमा में बन रही सड़कों की क्वालिटी को लेकर नराज हुए चीफ सेक्रेटरी

bastar meatingरायपुर।  राज्य शासन के मुख्य सचिव  विवेक ढांड ने सोमवार को  राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जगदलपुर में बैठक आयोजित कर बस्तर संभाग में चल रहे सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सुकमा जिले में निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से सम्बंधित शिकायत पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधिकारियों को निर्माण स्थल में जाकर कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव  बीवीआर सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक  ए.एन. उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, कमिश्नर बस्तर संभाग  दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक  विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक  पी सुन्दरराज तथा बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री ढांड ने बैठक में निर्माणाधीन सडकों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचलों में पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुकमा कोंटा मार्ग का निर्माण मार्च 2018 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि 78 किलोमीटर लम्बी इस सड़क में 29 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा यह कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो जायेगा। बारसूर-गीदम-दंतेवाडा-जगरगुंडा मार्ग के मार्च 2018 तक पूर्ण होने की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। पांच जिलों को जोड़ने वाली पल्ली-बारसूर मार्ग की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पल्ली से कन्हारगाँव तक सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी केएलसी कंस्ट्रक्संस को सड़क का निर्माण मार्च 2018 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदारों से समयबद्ध कार्ययोजना मंगाकर उसके अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार कार्य नहीं किया जाता, तो ठेका निरस्तीकरण का नोटिस देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बीजापुर- आवापल्ली-जगरगुंडा मार्ग के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव द्वारा नानगुर-नेतानार-कोलेंग मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया की 10 किलोमीटर तक जीएसबी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 18 छोटे पुलिए भी निर्मित कर लिए गए हैं। उन्होंने संभाग में निर्माणाधीन पुलों के प्रगति की समीक्षा भी की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग के क्लियरेंस से सम्बंधित मामलों की समीक्षा की और नियमानुसार क्लियरेंस प्रदान करने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़ें -  CG-आज 755 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि,8 हजार से अधिक एक्टिव केस,रायपुर से सर्वाधिक, रायगढ़ में 125 केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...