सीएम डा. रमन सिंह 16 दिसंबर को आएंगे बिलासपुर

विधानसभा चुनाव ,chhattisgarh,raman singh,bjp,cg,cg bjp,dharamlal kaushik,bastar,brief

kisaan_raman  रायपुर ।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार  16 दिसंबर को बिलासपुर जाएंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां कोनी के नजदीक सेन्दरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रांतीय बालिका शिविर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
close