चिल्हाटी की फैक्ट्री में लगी आग…मशीने जलकर खाक,आग काबू में

IMG-20171110-WA0000बिलासपुर । शहर से लगे चिल्हाटी-खैरा में एक एग्रोटेक  फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। आग लगने की घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जिसमें किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। लेकिन फैक्ट्री की मशीनें जलकर राख हो गईं हैं। समय पर पुलिस और दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक शहर से लगे खैरा -चिल्हाटी में एग्रोटेक फैक्ट्री है। यह जगह सीपत थाना अँतर्गत है। इस फैक्ट्री में सिलिका का उत्पादन होता है। शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। तुरत दमकल और सीपत पुलिस को खबर दी गई। जानकारी मिली है कि 2 दमकले मौके पर पहुंची और पुलिस भी पहुंच गई थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें -  बिन पानी सब सून,नाग नागिन तालाब की मौत..जिम्मेदार कौन?

समय पर दमकल पहुंचने और आग पर काबू पाने से इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। लेकिन शुरूआती तौर पर खबर मिल रही है कि फैक्ट्री में काफी मशीने जलकर राख हो गईं हैं और इस रूप में काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -  ऋचा जोगी का एलान...4 जुलाई को करेंगे विधानसभा का घेराव...कहा शांति मार्च पर किया गया पुलिस बल प्रयोग

आग लगने की वजह अभी साफ हीं हो सकी है। माना जा रहा है कि बायलर के पास से होकर गुजरने वाले बिजली कनेक्शन  में शॉट- सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...