”जोगी लाओ- नौकरी पाओ ” के नारे के साथ सायकल यात्रा पर निकला छत्तीसगढ़ छात्र संगठन

jogi cycleबिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त कराने छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी की प्रदेशव्यापी जन जागरण यात्रा “जोगी युवा रोजगार यात्रा”  12 दिसंबर से पूरे प्रदेश में प्रारंभ की जा रही है इस यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने राज्य में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया हितैषी जोगी सरकार बनाना है ताकि छत्तीसगढ़ के शासकीय और अशासकीय और निजी संस्थानों के पदों में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों और जाति के युवाओं के लिए 90% आरक्षण की नीति लागू की जा सके । प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और स्थानीय युवा विरोधी भाजपा सरकार की आउटसोर्सिंग नीति के विरुद्ध है जोगी “युवा रोजगार यात्रा” इस यात्रा का मूल उद्देश्य “जोगी लाओ नौकरी पाओ” के वादे को घर घर पहुंचाना है

Join WhatsApp Group Join Now

एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि यह यात्रा प्रदेशव्यापी होगी।  जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 1 लाख कर्मठ व समर्पित युवा कार्यकर्ताओं का विशालकाय समूह साइकिल में सवार होकर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में यात्रा निकालेगा ।इसी तारतम्य में मंगलवार  को बिलासपुर में भी छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा जोगी युवा रोजगार यात्रा प्रारंभ की गई । स्थानीय गांधी चौक में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पहार अर्पित साईकिल यात्रा  प्रारंभ की गई।  साइकिल सवार छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के उत्साही कार्यकर्ता गोल बाजार चौक, देवकीनंदन दीक्षित चौक, नेहरु चौक, पुलिस लाइन, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक सी. एम. डी. कॉलेज, चौक इंदिरा गांधी चौक होते हुए नगर भ्रमण कर आज की साइकिल यात्रा को समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें -  फिर शुरू हुआ कालापत्थर का अवैध कारोबार...

कार्यक्रम में मौजूद छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष टीकेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह साइकिल यात्रा अनवरत रूप से 22 दिसंबर  तक पूरे प्रदेश में चलती रहेगी। जिसमें साइकिल सवार युवा कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवाओं से जोगी  के छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवा बेरोजगारों के लिए 90%  पद आरक्षित करने एवं सभी युवाओं को निश्चित रोजगार देने के उद्देश्य में समर्थन पत्र भरवा कर जोगी लाओ नौकरी पाओ के तहत आने वाले 2018 विधानसभा चुनाव में जोगी  की सरकार बनाने का संकल्प लेंगे।

यह भी पढ़ें -  शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे अब मंत्रालय, विभागाध्यक्ष और सभी शासकीय कार्यालय,आदेश जारी

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष टिकेश प्रताप सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर जिलाध्यक्ष विकास सिंह ग्रामीण जिला अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जिला प्रभारी वेपेंद्र बंजारे, बृजेश बोले, हर्ष सिंह, हिमेश साहू, उमेश साहू, मनीष मिश्रा, बलराम जायसवाल, आतिश पटवा, अवी नायक, यश मिरानी, पंकज सोनी, राज वर्मा, सुरेन्द्र अहिरवार, सुलेश्वर धीवर, शौरभ मिश्रा, जॉन बर्मन आदि बड़ी  संख्या कार्यकर्त्ता में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेसियों ने किया शहर का बंटाधार..महापौर किशोर ने कहा..दिले मुख..बांटे बेरहम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...