बिलासपुर में जिस जगह गाँधी जी आए थे, वहां पहुंचेगी गाँधी स्मृति यात्रा

mahatma_gandhiबिलासपुर। महात्मा गाँधी ने अपने जीवनकाल में जिन स्थानों पर यात्रा की है, उन स्थानों  की यात्रा पर मध्यप्रदेश के यात्रीगण  निकले हैं। उनका उद्देश्य उन स्थानों का  दर्शन एवं गांधी-दर्शन से आधुनिक युग को परिचित कराना है।   मध्यप्रदेश से यात्रीगण  का आगमन अपने प्रथम पड़ाव बिलासपुर में शनिवार 16 दिसंबर  को हो रहा है।यात्रीगण 16 दिसंबर शनिवार को सुबह 10.30 बजे शनिचरी पड़ाव स्थित जय स्तंभ पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही गाँधी जी के जीवन पर चर्चा करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे गोंड़पारा स्थित पं. कुंज बिहारी लाल अग्निहोत्री के पूर्व निवास पर जाएंगे और  इस स्थल का नमन् करेंगे। इस स्थान पर महात्मा गाँधी ने 25 नवंबर 1933 को अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान रात्रि विश्राम किया था।

Join WhatsApp Group Join Now




इसके बाद यात्रीगण तिफरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जाएँगे। जहां विद्यार्थियों से महात्मा गाँधी पर संवाद का आयोजन किया गया है। इसी दिन शाम 4.00 बजे विवेकानंद उद्यान ( कम्पनी गार्डन ) में एक जनसभा का आयोजन किया गया है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close