शिक्षा कर्मी नेता संजय शर्मा की बहाली को संगठन ने बताई अपनी जीत,संविलयन-शासकीयकरण के लिए जारी रहेगी लड़ाई….

Chief Editor
3 Min Read

sanjay_schoolबिलासपुर । पिछले महीनों में हुई हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए शिक्षा कर्मी नेता संजय शर्मा को बहाल कर दिया गया है। संजय शर्मा  शिक्षाकर्मी मोर्चा के प्रदेश संचालक और छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  हैं। उनकी बहाली को लेकर हाल ही में प्रदेश भर के संगठन नेताओं ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा था और बहाली नहीं होने की स्थिति में आँदोलन की चेतावनी दी थी। इस पर 15 जनवकरी की तारीख पर बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ ने बहाली का आदेश जारी तकर दिया। संजय शर्मा की बहाली पर प्रदेश भर के संगठन के नेताओँ ने खुशी जताई हैऔर इसे अपनी जीत बताते हुए कहा है कि संविलयन-शासकीयकरण को लेकर आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि संजय शर्मा प्रदेश के एकमात्र ऐसे शिक्षाकर्मी थे जिनकी बर्खास्तगी के बाद बहाली नहीं की गई थी और इस मुद्दे को लेकर शिक्षाकर्मियों में भारी आक्रोश था ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे



बीते गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पूरे प्रदेश भर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत बिलासपुर पहुंचकर सीईओ और कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही ज्ञापन में इस बात की भी चेतावनी दे दी थी कि यदि 1 सप्ताह के भीतर संजय शर्मा को बहाल नहीं किया जाता है तो वह पुनः उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस चेतावनी का असर दिखा है और सोमवार को संजय शर्मा को पुनः बहाल कर दिया गया है।  शिक्षा कर्मी संगठन के नेताओँ ने कहा है कि संजय  शर्मा की बहाली से प्रदेश के शिक्षाकर्मीयों में हर्ष व्याप्त है।वे उनके नेतृत्व में संविलियन की मांग को लेकर संघर्ष करते रहेंगे ।



उनकी बहाली पर धमतरी  जिलाध्यक्ष भूषण चन्द्राकर,  प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, महासचिव देवनाथ साहू, रामबगस गंगबेर ,नंद कुमार साहू, गणेश साहू, तीरथ राज अटल, द्वारिका देवांगन, चुरामन कुम्भज ,शैलेंद्र कौशल, नरेश साहू, लोमस साहू, बलराम तारम, आशीष नायक, कैलाश साहू, प्रदीप साहू, योगेंद्र साहू, रामप्रसाद नाग, रुखमनी रमन चन्द्राकर, नवीन जाचक, तेजराम पटेल, अनिता गौर, प्रदीप सोनबेर, लक्ष्मीनारायण खरे, सविता छाटा, उषा साहू, राजेन्द्र यादव, कौशल चन्द्राकर, खिलेश साहू, लोकेश पांडे, दिनेश अग्रवाल , दिनेश साहू, रामदयाल साहू, नीरज सोन, शांतनु साहू, टीकम सिन्हा ,पार्वती ध्रुव सहित जिले के समस्त शिक्षाकर्मीयों ने बधाई दी है।

close